राष्ट्र का उत्थान व शिक्षक का सम्मान निहायत जरूरी है : सनत कुमार सिंह
रोहित सेठ
वाराणसी बी आर सी केशरीपुर में सम्पन्न उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैठक की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र का उत्थान व शिक्षक का सम्मान निहायत जरूरी है। इस भावना से हर व्यक्ति को ओत प्रोत होना चाहिये। शिक्षकों की समस्यायों पर पदाधिकारियों से चर्चा परिचर्चा करते सनत कुमार सिंह ने कहा वर्तमान समय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया गतिमान है जिसमें भारी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में बीमार, विकलांग व महिला शिक्षकों के स्थान पर अन्य विभागों से ड्यूटी की व्यवस्था पूरित किया जाना आवश्यक है। सनत कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील है कि अपने परिवार के लोगों के साथ-साथ समाज में लोगों को शत प्रतिशत मतदान किये जाने एवं विद्यालय में बच्चों के नामांकन में वृद्धि हेतु प्रेरित करें। ऐसे शिक्षक जो निर्वाचन ड्यूटी में लगे हैं प्रशिक्षण के ही दिन पोस्टल बैलेट से मतदान कर लोकतन्त्र महापर्व के भागीदार बनें। बैठक का संचालन संघ के मंत्री अनूप सिंह ने किया। मुख्य रूप से राजेश सिंह,सान्तेश्वर मिश्र,मनोज कुमार,विजयलाल गुप्ता,संजय राय,श्रीपादबल्लभ वक्षी,डॉ सिद्धनाथ पाण्डेय,राजेन्द्र राय,राज कुमार,रीना सिंह,चन्द्रावली शर्मा,उषा सिंह,पुष्पा देवी,प्रियंका मंजरी आदि उपस्थित रहे।