पूर्वांचल अस्तित्व मोर्चा गठबन्धन के मुख्य संयोजक आयोजित हुई महत्वपूर्ण एवं समसामयिक पत्रकार वार्ता।

रोहित सेठ

वाराणसी पूर्वांचल अस्तित्व मोर्चा गठबन्धन के मुख्य संयोजक एवं पूर्वाचल मूवमेन्ट के राष्ट्रीय संयोजक राजेश आजाद ने गहबान के नेताओं संग रविवार को दोपहर पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित अपने पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्वांचल की 4 लोकसभा सीटों वाराणसी भन्दौली गाजीपुर और गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किये जाने तथा मऊ में लोकसभा सीट पर निर्दल प्रत्याशी अम्बेडकरवादी नेता राजेन्द्र राम एडवोकेट का समर्थन किये जाने के लिए गये निर्णय की जानकारी पत्रकारों को दी।

आजाद ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले वाई-तीन दशक से निरंतर हम लोग पूर्वाचल मूवमेन्ट एवं अन्ना संगठन व दल को बैनर तले अलग पूर्वांचल राज्य गठन की मांग को लेकर अहिंसात्मक तरीके से पूर्वाचल के विभिन्न जिलों में सफल आंदोलन करते आ रहे है। जिससे पूर्वाचल के नौजवान, किसान और अन्य गरीब व माध्यम वगीय तबके के लोग बहुत ही दुखी, परेशान, संकटग्रस्त है।
दो मत और गुंजाइश बिल्कुल ही प्रेसवार्ता में मोर्चा गठबन्धन कमाल नहीं है।वर में वाराणसी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं के आगे नेताओं ने एक स्वर में वाराणसी त राज्य गठन को अवश्य भावी बनाने है उद्‌द्देश्य को लेकर पूर्वांचलवासियों का समर्थन के जरिये अनमा रणनीति का खुलाशा करते हुए दावा किया है

प्रेसवार्ता में मोर्चा गठबन्धन के मुख्मत्याशित और चमत्कारी होमविमेन्ट के नेता राजेश आजाद के साथ मोर्चा गठबन्धन के कार्यवाहक अध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी संयोजक एवं संयोजक चिन्मय चटर्जी चिन्मयानन्द एवं मोर्चा गठबन्धन की संयोजिका तथा पूर्वाचल मूवमेन्ट की राष्ट्रीय सचिव डा० रश्मि अग्रवाल एवं मोर्चा गठबन्धन के संयोजक / प्रवक्ता तथा पूर्वांचल साहित्यकार कलाकार सट्रीम के प्रदेश अध्यक्ष कुमार हेमन्त एवं मोर्चा गठबन्धन के संयोजक एवं डा० बी०आर० अम्बेडकर विचार सेवाकार संघ मेरा आध्यक्ष नरेन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव एवं प्रखर सफाई कर्मचारी नेता गोपाल प्रसाद एडवोकेट सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *