डीआईजी चिनप्पा से मुलाकात कर प्लास्टिक व्यापारी के गायब होने के संदर्भ में जानकारी ली।

रोहित सेठ

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी चिनप्पा सर से मुलाकात कर प्लास्टिक व्यापारी के गायब होने के संदर्भ में जानकारी लिया।डीआईजी सर के साथ आज डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौजूद थे। नौ दिन पूर्व गायब प्लास्टिक व्यापारी डाबर बेग के भाई जावेद बेग भी प्रतिनिधि मंडल मे शामिल थे।गायब प्लास्टिक व्यापारी जो काली महाल का निवासी हैं उसका अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया हैं।प्रशासन पूरा सहयोग भी कर रहा व्यापारी को ढूंढने का DIG सर ने सर्चिग टीम भी बनाई हैं जो लगातार काम कर रही हैं। मगर चुनाव आचार संहिता होने के कारण और कुछ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अदर जिलों में होने के कारण पुलिस भी इस पर बहुत ज्यादा काम नहीं कर पा रही थी पर वावजूद इसके पुलिस टीम लगी हैं और जल्दी ही व्यापारी के बारे मे सूचना मिलने कि उम्मीद के साथ व्यापारी मौन नजर आए। प्लास्टिक व्यापारी की खोज मे अन्य जिलों मे भी सूचनाएं भेजी गयी हैं।एक उम्मीद है कि बहुत जल्दी प्लास्टिक व्यापारी हम लोगों के बीच उपस्थित हो जाएंगे।व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बोला कि समय बहुत बित गया हैं और अगर दो दिनों के भीतर व्यापारी का कुछ पता नही लगा पायी तो बनारस के व्यापारी बनारस के सडक़ों पर मौन जुलूस निकाल कर विरोध करने का काम करने पर विवस होगा वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ मनीष गुप्ता,गुनगीत सिंह बग्गा, संजय निरंकारी,अरविंद गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, पूर्वांचल सचिव नूर एहसान, शाहिद, जावेद,सुनील चौरसिया, दिपक,सहित काफी संख्या मे व्यापारी और परिवार के लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *