रिपोर्ट :राजेश गुप्ता

वाराणसी।मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का सिलसिला गुरुवार को सिंधिया घाट पर चला । इसमें गंगा की सौगंध मतदान करेंगे हम की जानकारी देकर जनता को मतदान के दिन बूथ तक पहुंचने का आवाह्न किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । सिंधिया से मणिकर्णिका घाट तक लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा स्वच्छता के साथ ही गंगा की सौगंध मतदान करेंगे हम अभियान से जुड़ने और शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई । मतदान हमारा है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल’, सब मिलकर मतदान करेंगे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे’, लोकतंत्र का यह आधार , वोट कोई न हो बेकार, जैसे मतदान को जागरूक करते नारे गंगा तट पर गूंजते रहे ।

बड़े हों या जवान सभी करें मतदान के लिए जागरूक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है भारत में समृद्धिशाली , आत्मनिर्भर व राष्ट्र को समर्पित सरकार बनाने का । आइए हम एक ऐसी सरकार का चयन करें जो राष्ट्रीय सुरक्षा को बल देने वाली हो, जो बिजली-सड़क-पानी की अच्छी व्यवस्था देने वाली हो, जिस पर माताओं बहनों को विश्वास हो सके, जो किसानों की चिंता कर सके ‌। गरीबों की सुध ले सके । हमें ऐसी सरकार चुननी है जो हमारी राष्ट्रीय, सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं धार्मिक विरासत का सम्मान करने व उसे आगे बढ़ाने वाली हो एवं जिसका नेतृत्व सक्षम, कर्मठ एवं इमानदार हो । आयोजन प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , आकाश साहनी, महर्षि योगी विद्यालय के बटुकों सहित प्रभारी सीसंत केसरी स्वाइं, सुनील श्रीवास्तव व क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *