साहित्य कला और संगीत का अनोखा संगम 9 जून को जनता अवध इंटर कॉलेज गोलाघाट अयोध्याधाम मे।
रोहित सेठ
शंखनाद,ताली-थाली वादन, सामुहिक रुप से पंचदीप प्रज्ज्वलन पूर्वक 9 जून 2024, रविवार को,सुबह-10 बजे, जनता अवध इण्टर कालेज,गोला बाजार के निकट, तुलसी नगर, अयोध्या धाम में श्रीराममय अयोध्या अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और ओम् जय श्रीराम अतिविशिष्ट/विशिष्ट सम्मान समारोह, अनेकों रचनाकारों की पुस्तकों का विमोचन, पुस्तक प्रदर्शनी आदि विविध कार्यक्रम गोण्डा के प्रख्यात कवि एवं लेखक श्री सुधीर श्रीवास्तव के अध्यक्षता में, विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलपति डॉ.संभाजी राजाराम बाविस्कर मुख्य अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक कवि श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं उत्तर प्रदेश साहित्य शाखा के प्रदेश संयोजक डॉ. तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु के सफल संयोजन/ संचालन में संपन्न होगा। प्रमुख संरक्षण – प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, काशी सेवा समिति के अध्यक्ष एवं दी सेंट्रलबार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार डॉ. रामअवतार पाण्डेय एडवोकेट, कुशीनगर पडरौना के प्रख्यात कवि श्री ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्, रायबरेली के कवि श्री शिवनाथ सिंह शिव, कवि इंद्र बहादुर सिंह भदौरिया – इंद्रेश भदौरिया, काशी के प्रख्यात कवि एवं पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक श्री गिरीश पाण्डेय, स्वागत संरक्षण -जनता अवध इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य / प्रख्यात कवि श्री वीर विक्रमादित्य सिंह, सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के उत्तर प्रदेश संयोजक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, प्रदेश महामंत्री डॉ.सुबाषचंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनभद्र के प्रख्यात कवि एवं ज्योतिषी श्री ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, साहित्यिक शाखा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कवि श्री सुखमंगल सिंह मंगल -अवध करेंगे। उक्त आयोजन के प्रमुख एवं सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी श्री जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी जी के दिशा-निर्देशन में संपूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में साहित्यिक/ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समस्त धार्मिक स्थलों पर क्रमबद्ध तरीके से संपन्न करवाने के क्रम का शुभारंभ भगवान् श्रीराम जन्मभूमि से प्रारम्भ होगा। उक्त आयोजन को निरंतर जारी रखने के लिए समस्त धर्मप्रेमीजन अपना अतिविशिष्ट योगदान 1100/-रूपए,विशिष्ट योगदान 501/- रूपए या आर्थिक रूप से अक्षम व्यक्ति निःशुल्क सहभागी बनने के लिए मोबाईल नम्बर -6306057870 या 9450364292 पर संपर्क कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवा सकते हैं। आयोजन में सहभागी बनने वाले बाहर से आने वाले लोगों को सामान्य प्रवास, भोजन, अल्पाहार, यथा संभव सम्मान की व्यवस्था निःशुल्क सर्वदलीय गौ रक्षा मंच परिवार द्वारा किया जाएगा ।