रिपोर्ट:मोहम्मद् फ़ैज़ान
हज यात्रा-24 के लिए भारतवर्ष से जाने वाले हज यात्रियों को उचित दर पर फॉरेन एक्सचेंज (सऊदी रियाल) उपलब्ध कराए जाने के लिए ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया है, श्री दिनेश कुमार खारा, चेयरमैन भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय मुंबई को प्रेषित पत्र में सोसायटी ने हज यात्रियों के प्रति बैंक कर्मचारियों के कुशल व्यवहार और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
सोसायटी के अध्यक्ष मुकीत खान ने बताया कि भारतीय हज कमेटी के माध्यम से हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों को वर्ष 2022 तक हज कमेटी ही सऊदी रियाल उपलब्ध कराती थी किन्तु पिछले वर्ष से यह नियम बदल दिया गया अब हज यात्रियों को स्वयं रियाल की व्यवस्था करनी होती है।
राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने बताया इस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक ने प्रत्येक हज यात्री को 50,000 रूपये मूल्य तक के सऊदी रियाल दिए हैं इस हेतु आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज लिए गए, बैंको के अलावा हज इम्बारकेशन पॉइंट पर भी अलग से रियाल दिए जाने के लिए काउंटर लगाए गए थे, बैंक ने हज यात्रियों की सुविधा के लिए फॉरेन ट्रेवल कार्ड बनाकर दिए जाने की व्यवस्था भी की थी।