महापौर ने नाला सफाई का किया निरीक्षण एवं बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।

रोहित सेठ

वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा रथयात्रा से महमूरगंज एवं अंधरापुल से चौकाघाट तक के नालों में हो रहे सफाई एवं डिसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सिल्ट निकालकर रोड पर ही रखा मिला, जिस पर संबंधित अधिकारी को तत्काल हटाने हेतु निर्देशित किया गया एवं कई स्थान पर डिसिल्टिंग संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसपर माo महापौर जी द्वारा मुख्य अभियंता को पुनः डिसिल्टिंग कार्य करने का निर्देश दिया गया । अंधरापुल रोड पर कुछ जगहों पर मलबा पाया गया, जिसे तत्काल हटाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत सायं 4:00 बजे माo महापौर जी द्वारा नगर निगम में नाला सफाई के संबंध में जलकल विभाग, सामान्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की गई, जिसमें माo महापौर जी द्वारा सभी विभाग अपने मे तालमेल बनाकर नाला व नाली की सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया तथा निर्देशित किया गया कि मानसून प्रारम्भ होने से पूर्व हर हाल में सभी नालों की सफाई शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाय। मा0 महापौर जी के द्वारा बताया गया की उनके द्वारा नाला सफाई का औचक निरीक्षण किया जायेगा।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक जलकल श्री विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल श्री ओपी सिंह, नगर निगम व जलकल के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे एवम निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री श्याम आसरे मौर्य, श्री सिद्धनाथ शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पुन्नू लाल बिंद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *