कुलाधिपति एवं राज्यपाल के निर्देश के आलोक संकल्पित होकर अपने परिवार, समाज एवं अन्य को योग के प्रति प्रेरित करें— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा।
रोहित सेठ
मैं शपथ/प्रतिज्ञा लेता हूं कि मानव स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने, नियमित रूप से योगाभ्यास करने तथा इसे अपने दैनिक जीवन जोड़ने का संकल्प लेते हैं।
योग के लिए अपने परिवार तथा पड़ोसी एवं समाज को भी जोड़ने लिये संकल्पित हूं।योग के माध्यम से विभिन्न बीमारियों को जड़ से समाप्त करते हुए निरोगी परिवार एवं समाज का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध हूं।
उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने आज एतिहासिक मुख्य भवन के समक्ष विश्वविद्यालय परिवार के आचार्यों, अधिकारियों, कर्मचरियों एवं विद्यार्थियो को आगामी योग दिवस हेतु प्रत्येक परिवार, पड़ोसी, समाज आदि को जोड़ने के शपथ दिलाकर संकल्पबद्ध किया।
कुलपति प्रो शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के दृष्टिगत महामहिम कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश में संस्था एवं सभी के परिवार जनों को दिनाँक 12 जून से 18 जून 2024 तक करके गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन संकल्प लेने यह महाअभियान चलाया जा रहा है जिसका निर्वहन सभी लोग दृढ़ संकल्प भावना के साथ करें।
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या जोड़कर विश्वविद्यालय, प्रदेश एवं राष्ट्र के गौरव एवं मर्यादा का सम्मान बढ़ाए।आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस बार विश्व योग दिवस के अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय के दिशा निर्देशन में शपथग्रहण का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस बड़े अनुष्ठान में आप स्वयं, समस्त शिक्षक गण, कर्मचारी गण, छात्र छात्राओं, परिवारीजन, एल्यूमनाई, और समाज के अन्य लोगों के द्वारा ऑनलाइन शपथ ग्रहण करके पूर्ण किया जा सकता है। इस निमित्त निम्नलिखित लिंक को क्लिक कर विश्वद्यालय के नाम में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी सेलेक्ट कर शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
https://rajbhawanyogapledge.in/
क्यू आर कोड भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 12 जून से 18 जून के बीच छात्रों के एक बड़े समूह को भौतिक रूप से शपथ ग्रहण करा कर जियो टैगिंग करके विश्विद्यालय के गूगल फॉर्म पर भेजना है।
इस महाअभियान में विश्वविद्यालय परिवार के साथ-साथ संबंद्ध संस्कृत महाविद्यालयों को भी संकल्पबद्ध किया गया।
उक्त अवसर पर कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो हरिशंकर पाण्डेय, प्रो जितेन्द्र कुमार, प्रो हीरक कांति चक्रवर्ती, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो विजय कुमार पाण्डेय, प्रो महेंद्र पाण्डेय, प्रो शैलेश कुमार मिश्र,डॉ पद्माकर मिश्र, डॉ विशाखा शुक्ला, डॉ रविशंकर पाण्डेय, डॉ विजय कुमार शर्मा, डॉ विजेंद्र कुमार आर्य, डॉ दुर्गेश पाठक, डॉ दिनेश कुमार तिवारी, आदि उपस्थित थे।