राज्य मंत्री ने 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का किया शुभारंभ।

रोहित सेठ

वाराणसी। नमो घाट पर गोवर्धन पूजा के समिति के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू की अध्यक्षता में शनिवार को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक निलकंठ तिवारी ,जिलाधिकारी एस राज लिंगम , सीडीओ हिमांशु नागपाल ,विनोद यादव गप्पू ,पारस यादव पप्पू, डाक्टर सरोज शंकर, डाक्टर भावना द्विवेदी, डाक्टर रजनीश यादव,दिनेश यादव पप्पू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया। जिसमे पुरुषों एवं महिलाओं के साथ एवं आयुष मंत्रालय के योगा प्रोटोकॉल के तहत योगाचार्य अभय स्वाभिमानी,मनिष पाण्डेय, रक्षा कौर के साथ योगा किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल एवं विधायक निलकंठ तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों से योग को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया और कहा कि आज भारत को विश्व में योग गुरु के रूप में माना जाता है जो पहले ऋषि मुनियों द्वारा लोगों को सिखा कर सुख समृद्धि प्रदान की जाती थी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया। कार्यक्रम से पूर्व गोवर्धन पूजा समिति के पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का केसरिया साफा पहनकर माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *