अशोका इंस्टीट्यूट में मिर्ची प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन
सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल ने व्यापारी नेटवर्क को रौंदकर दस विकेट से जीता।

रोहित सेठ

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जयपुरिया के सलामी बल्लेबाज आशीष को दिया गया

पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित मिर्ची प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 6ः00 बजे शुरु हुआ टॉस जयपुरिया स्कूल ने जीता और कप्तान अभिषेक ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया ।
व्यापारी नेटवर्क की सलामी जोडी अभिषेक सिंह और आदित्य शर्मा ने शुरुआत की जयपुरिया स्कूल की ओर से पहला ओवर सुमित ने फेंका और पहले ही ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक सिंह का विकेट निकाल दिया । दूसरा ओवर प्रभात ने फेंका और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने दूसरा विकेट भी गिरा दिया । इस प्रकार व्यापारी नेटवर्क की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी जोडी दूसरे ओवर में ही पैवेलियन वापस लौट गयी इसी तरह प्रत्येक ओवर में विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और पूरी टीम मात्र 81 रनों पर ढेर हो गयी टीम को सुपर ओवर का कोई उचित लाभ नहीं मिल सका । इस प्रकार जयपुरिया स्कूल की तरफ से सुमित ने तीन ओवर में बाहर रन देकर दो विकेट लिए और प्रभात ने दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए शुभम ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए शिवा ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए और ऋशभ ने एक ओवर में दो रन देकर एक विकेट झटके ।
इसके पश्चात् सेठ आनंद राम जयपुरिया की टीम के सलामी बल्लेबाज आशीष और अमित ने दूसरी पारी की शुरुआत की और पहले ओवर से ही दोनो बल्लेबाजों ने व्यापारी नेटवर्क के गेंदबाजों के धागे खोल दिए आशीष ने इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में छह छक्के और तीन चौकों की मदद से अपना अर्ध शतक पूरा किया और पांचवें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी सलामी जोडी ने मैदान के हर कोनें में गेंद को सीमारेखा के बाहर का रास्ता दिखाया और इस प्रकार आशीष का साथ दे रहे आमित ने अपनी 27 रन की पारी में दो गगन चुंबी छक्के और तीन चौके लगाए मैच विनिंग शाट् के लिए अभिषेक ने लेग साइड पर छक्का मारकर अपना अर्ध शतक पूरा किया और सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल की टीम को दस विकेट से मैच जिता दिया । उद्घाटन मैच में 52 रन बनाने वाले अभिषेक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । व्यापारी नेटवर्क की ओर से गेंदबाज इरफान ने अपने दो ओवर 39 रन लुटाए और आशीष ने अपने दो ओवर में 17 रन दिए,प्रतीक ने दो ओवर में 28 रन दिए । इस प्रकार प्रतियोगिता का पहला मैच सेठ आनंद राम जयपुरिया ने दस विकेट जीत लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *