गंगा दशहरा के पर बांसफाटक स्थित मां गंगा मंदिर पर माला फूल से सिंगार किया गया l
रोहित सेठ
वाराणसी आज गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर बांसफाटक स्थित मां गंगा मंदिर पर माला फूल से सिंगार किया गया l सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी श्री योगेश झा ने मां की आरती की l उसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन हुआ l बेला की माला, रजनीगंधा के फूलों से सजाया गया था l विमल कुमार त्रिपाठी समाजसेवी ने बताया कि गंगा दशहरा के दिन माता गंगा शिव की जटाओं से निकलकर धरती में आई थी उसे दिन से पूरा भारत गंगा दशहरा मानता हैl आज के दिन गंगा में स्नान व पूजा पाठ व दान करने का बड़ा महत्व है l
कार्यक्रम में मुख्य के रूप से देव मनोज अग्रवाल, निधि देव अग्रवाल
अभिषेक त्रिपाठी,मीरा मिश्रा,इशिता त्रिपाठी,कृतिका मिश्रा,आयुष सिंह उपस्थित रहे । सभी लोगों ने माता की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया l