स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के आकस्मिक निधन से हिन्दू महासभा और हिन्दू जगत में शोक की लहर – डॉ गीता रानी।

रोहित सेठ

    हैदराबाद, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री श्री रामानुज जीयर स्वामी त्रिदंडी 

जी महाराज का हैदराबाद के सीता राम बाग स्थित उनके श्री जगन्नाथ मठ में आकस्मिक निधन हो गया है। स्वामी त्रिदंडी जी महाराज 82 वर्ष के थे.उनका अंतिम संस्कार 18 जून को स्थानीय श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन का समाचार मिलते ही हिन्दू महासभा और हिन्दू जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
बी एन तिवारी ने बताया कि गोरखपुर के गोरक्षनाथ मठ के पीठाधीश्वर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद रहे महंत दिग्विजय नाथ की गोद में खेले स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने सन 2012 में इंदौर राष्ट्रीय अधिवेशन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला और दिसंबर 2020 तक उन्होंने हिन्दू महासभा का नेतृत्व और मार्गदर्शन किया।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपने शोक संदेश में स्वामी त्रिदंडी जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने हमेशा हिन्दू महासभा को गुटबाजी से मुक्त करवाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। उन्होंने हिन्दू समाज को जातियों के बंधन से मुक्त करवाने के लिए जाति पाती की करो बिदाई हिन्दू हिन्दू भाई भाई का नारा दिया।
डॉ गीता रानी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने अपने शोक संदेश में स्वामी त्रेडंडी स्वामी जी महराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महाराज जी के लिए गोलोक धाम की कामना की.और कहा कि स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के दोनो मिशन अधूरे हैं , जिसे हिन्दू महासभा पूरा करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed