रिपोर्ट: रजनीश कुमार
औरैया।अटसू कस्बे में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज गिरीश कुमार वैश्य एवं सचिव स्वाती चंद्रा के निर्देशन में तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रथ्वीपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पीएलवी अनिल कुमार गुप्ता ने 13जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जाने को कहा जबकि ग्रुप लीडर गोविन्द राजपूत ने सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट 2016 के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।इस अवसर पर राजस्व निरिक्षक बाबूराम, एवं लेखपाल राजेन्द्र सिंह बघेल ने राजस्व संबंधी जानकारियां दी।
वहीं अनिल कुमार गुप्ता पी एल बी के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर आपस के वाद विवादों को मिल-बैठकर निपटाने के साथ घरेलू हिंसा शराब आदि बुराइयों से दूर रहने को कहा गया। इस अवसर पर पीएलवी ब्रजेन्द्र त्रिपाठी सुनीता रानी आदि के अलावा ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,आशा बहू,पंचायत सहायक, एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।