🔵क्या जिले के आला अधकारियों की मिली भगत से सहकारी समिति को खत्म करने की साजिश है?

🔵सहकारी संघ पर लगे हैडपंप का पानी भी नाले की बजह से हुआ दूषित, नहीं रहा पीने काबिल।

रिपोर्ट: रजनीश कुमार

अजीतमल/औरैया।अजीतमल तहसील के बल्लापुर गाँव में प्रधान पति सपानेता टिल्लू राजपूत के द्वारा ही पंचायत का सारा काम करबाया जाता है,प्रधान रीमादेवी की रुचि गांव के कार्यों में नहीं है,
जल निकासी के लिये बनबाये जा रहे नाले में घटिया सामग्री लगाये जाने की बजह से नाला पहले भी टूट चुका है, जिसका निर्माण दुबारा करबाया गया, इतना ही नहीं नाले का पानी सहकारी समिति के गेट पर डालने से सहकारी समिति भी ठप पडी है, सहकारी समिति द्वारा बनबाई गईं दुकानों पर जाने के लिये नालाको खुला छोड दिया गया है, जिसमें गिरने से कई लोगों के चोटें भी लग चुकी हैं,वहीं नाले के पानी की बजह सेसहकारी संघ पर लगे हैडपंप का पानी भी दूषित हो गया है जिससे पास में बनी दुकानों केलोगों व संघ पर आने बाले लोगों कोइस गर्मी में पानी पीने के लिए अन्यत्र जाना पडता है।

जिसकी शिकायत संघ के अध्यक्ष सुनील राजपूत द्वारा आला अधिकारियों को की जा चुकी है, लेकिन किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।अतःगांव तथा क्षेत्र की जनता का जिले के उच्च अधिकारियों से अनुरोध है,कि नाले के पानी का निकास अन्यत्र किया जाये, ताकि सहकारी समिति सुचार रुप से चलती रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed