रिपोर्ट:वीरेश सिंह
शाहजहांपुर।अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वाछित एंव वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राजीव तोमर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. नीरज कुमार शुक्ला पुत्र रामकृष्ण शुक्ला निवासी 6 सी /476 , वृन्दावन कालोनी , तेलीबाग थाना पीजीआई ,लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष विवेक कुमार मौर्या पुत्र राजेन्द्र सिंह मौर्या निवासी मौ0 तिलहर जई थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 32 वर्ष जबर सिंह पुत्र ब्रजलाल निवासी मौ0 नौगवां मुबारिकपुर थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 46 वर्ष को बरेली मोड के पास पुल के किनारे से दिनांक 19.06.2024 को समय करीब 01.30 बजे पर 100 रूपये के 115 नकली नोट कुल 11500 रूपये नकली व 02 नोट 100 के , 01 नोट 20 का व 01 नोट 10 का असली कुल 230 रूपये असली 78( 31200 रूपये) पेपर जिनके दोनो ओर 100 रूपये के नकली नोट छपे है , 36 नकली नोट 100 रूपये के कुल 3600 रूपये नकली व 26 नकली नोट 500 के , 82 नकली नोट 100 के कुल 21200 रूपये नकली एवं 03 नोट 100 के ,01 नोट 50 का कुल 350 रूपये असली तथा एक अदद स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या UP32SN7734 जिसका चेचिस नं0 MBHCZFB3SPB380998 व इंजन नं0 K12NP7214674 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
- नीरज कुमार शुक्ला पुत्र रामकृष्ण श्रीवास्तव शुक्ला निवासी 6 सी /476 , वृन्दावन कालोनी , तेलीबाग थाना पीजीआई ,लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष
- विवेक कुमार मौर्या पुत्र राजेन्द्र सिंह मौर्या निवासी मौ0 तिलहर जई थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 32 वर्ष
- जबर सिंह पुत्र ब्रजलाल निवासी मौ0 नौगवां मुबारिकपुर थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 46 वर्ष
- फरार अभियुक्त चन्दन पुत्र ओमप्रकाश नि0मो0 अजीजगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0स0 270/2024 धारा 420/489(क)/489(ख)/489(ग) भादवि थाना कोतवाली
बरेली मोड के पास पुल के किनारे से दिनांक 19.06.2024 को समय करीब 01.30 बज - मु0अ0सं0 176/23 धारा 420,498ए,489बी,489सी भादवि थाना से0म0द0 शाह0पुर ।
- मु0अ0सं0 223/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना से0म0द0 शाह0पुर ।
- मु0अ0सं0 124/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली शाह0पुर ।
- मु0अ0सं0 138/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली शाह0पुर ।
- मु0अ0सं0 2344/15 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार शाह0पुर ।
- मु0अ0सं0 3782/16 धारा 120बी,307,323,34,393,452 भादवि थाना सदर बाजार शाह0पुर ।
- मु0अ0सं0 270/2024 धारा 420/489(क)/489(ख)/489(ग) भादवि थाना कोतवाली शाह0पुर ।
- मु0अ0स0 270/2024 धारा 420/489(क)/489(ख)/489(ग) भादवि थाना कोतवाली शाह0पुर ।
जबर सिहः–
1.मु0अ0स0 270/2024 धारा 420/489(क)/489(ख)/489(ग) भादवि थाना कोतवाली शाह0पुर ।
अभियुक्त विवेक मौर्या द्वारा बताया गया कि साहब मै यह नकली नोट लखनऊ स्थित दुबग्गा से 60 रुपये के 100 रुपये में लाता हुँ जिन्हे मै अपने साथियों के सहयोग से जनपद शाहजहांपुर व आस पास के जिलो में ले जाकर असली नोट के साथ मिलाकर चला देते थे और जिससे हमे अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता था - 100 रूपये के 115 नकली नोट कुल 11500 रूपये नकली
- 78( 31200 रूपये) पेपर जिनके दोनो ओर 100 रूपये के नकली नोट छपे है
- 36 नकली नोट 100 रूपये के कुल 3600 रूपये नकली
- 26 नकली नोट 500 के 82 नकली नोट 100 के कुल 21200 रूपये नकली –कुल नकली रुपये 67500 रुपये
- 02 नोट 100 के, 01 नोट 20 का व 01 नोट 10 का असली कुल 230 रूपये असली
- 03 नोट 100 के ,01 नोट 50 का कुल 350 रूपये असली –कुल असली 580 रुपये
एक अदद स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या UP32SN7734 जिसका चेचिस नं0 MBHCZFB3SPB380998 व इंजन नं0 K12NP7214674
- प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर थाना कोतवाली शाहजहाँपुर ।
- उ0नि0 रोहित कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।
- हे0का0 430 संतोष कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
- का0 1720 कुंवर दीपेन्द्र चौधरी थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।
- का0 2666 रवि कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।
- का0 1789 सोनू कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।