जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय, शिवपुर का किया औचक निरीक्षण।
रोहित सेठ
शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें-एस.राजलिंगम।
डीएम विद्यालय की साफ सफाई एवं गंदगी पर बिफरे, प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने सोमवार को कंपोजिट विद्यालय, शिवपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका से विद्यालय में शिक्षकों की संख्या और छात्रों के नामांकन की जानकारी ली। विद्यालय में कुल नामांकन 333 था, जिसमे 119 छात्र उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्होंने कंपोजिट विद्यालय का साफ सफाई का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर का साफ-सफाई और शौचालय की अत्यधिक गंदगी होने पर जिलाधिकारी काफी नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्यो और आशुतोष सिंह परिचारक को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने मिड डे मील में बच्चों को पौष्टिक भोजन मेन्यू के अनुसार देने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता कर उनके शिक्षा के गुणवत्ता को भी परखा।