रिपोर्ट- शारदा भारतीय

चित्रकूट।नीलू मैनवाल अध्यक्ष अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट, राम मणि पाठक विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत चित्रकूट ,विकास कुमार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के निर्देशन में किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन । खबर चित्रकूट जनपद के तहसील की है जहां मऊ के अंबेडकर नगर में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा कैंप लगाकर तहसीलदार विजय लाल यादव , ( तहसील विधिक सेवा सचिव )के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया तथा साथ ही बताया गया कि इस लोक अदालत के तहत विभिन्न प्रकार के प्रकृति के वादों का निस्तारण कियाजाता है राष्ट्रीय लोक अदालत में फ्री लिटिगेशन संबंधित वाद ,एवं फौजदारी के सामने मामले, धारा 138 एन आई एक्ट संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधित मामले, वैवाहिक कुटुंब न्यायालय के मामले ,श्रम संबंधी मामले भूमि अर्जुन के मामले, दीवानी वाद राजस्व चकबंदी संबंधी वाद,विद्युत टेलीकॉम एवं जल बिलों के मामले ,वेतन भत्तों एवं सेवानिवृत्ति संबंधित मामले, धर्म वसूली से संबंधित मामले, आर्बिट्रेशन वाद अन्य ऐसे मामले, जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है ऐसे मामलो का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत निपटाए जाते है तथा साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील की की समस्तवाद कार्यों से एवं अधिवक्ताओं से अपील की की इस राष्ट्रीय लोक अदालत को अपने वादों को नियत कर निस्तारित कराएं एवं इस अवसर का लाभ उठाए।इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे पीएलवी आशीष कुमार त्रिपाठी, पीएलवी सुरेश श्रीवास्तव, राजेंद्र सविता तथा इस कार्यक्रम में मऊ तहसील क्षेत्र के अंबेडकर नगर की जनता जानता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed