रिपोर्टर वीरेश सिंह
जनपद शाहजहांपुर के ग्राम पंचायत दहेना मनिहार में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ग्रामीण ने नदी की धारा मोड़ने व बाँध बनवाने के4 साल से लगातार मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी भी कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया सिंचाई विभाग मौन है सांसद अरुण कुमार सागर एवं तत्कालीन एसडीएम सौरव भट्ट पर बिना कार्य पूरा किय लाखों रुपए घोटाले का लगाया आरोप ग्रामीणों ने शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लाह गंज के क्षेत्र के रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव सांई पुर के ग्रामीण आज रामगंगा नदी के किनारे एकत्र हुए जहां उन्होंने रामगंगा नदी बाँध व गंगा की नदी की धारा मोड़ने की मांग उठाई और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा जन समस्या को दूर करने की मांग उठाई ग्रामीणों ने बताया कि रामगंगा नदी कटान से रोकने हेतु सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 2करोड़ 89 लाख रु रामगंगा कटान हेतु स्वीकृत किए गए परंतु सिंचाई विभाग की लापरवाही एवं धन का दुरुपयोग करते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तटवर्ती ग्रामीण का आरोप है कि शासन द्वारा धन स्वीकृत को सिंचाई विभाग ने घोटाला किया है सरकार द्वारा कटान रोकने के लिए जो उक्त धनराशि भेजी गई उसको एसडीएम जलालाबाद सौरभ भट्ट शाहजहांपुर के सांसद अरुण कुमार सागर हड़प गए हैं काली माता मंदिर कटान से बचने के लिए 12 लाख रुपए का घोटाला किया है उक्त दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें रामगंगा नदी से प्रभावित ग्राम साईपुर,गोरा महुआ गाड , दौदापुर, सुमसुरवी, कंदौली तथा बरेली फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे का कटान रोकने के लिए नदी की धारा मोदी जाए यह उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो भी लोकसभा सन 2024 में मतदान का बहिष्कार करेंगे ऐसे तमाम ग्रामीण बताया है नदी की धारा में एवं घोटाला की जांच करने की मांग करने वालों में ब्रज कुमार, मुरारी, पुरेद्र पाठक शनिन्द्र , सोनेपाल,गोपाल पाठक गोविन्द गुड्डू आज ग्रामीण शामिल रहे ।