प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम का बारहवां दिन, राजघाट वार्ड में पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने किया प्रवास।
रोहित सेठ
चलाया स्वच्छता अभियान, एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत आयुर्वेद कालेज में सैकड़ों कार्यकर्ता संग किया पौधारोपण॥
चौपाल आयोजित कर जनता की शिकायतों का किया निवारण॥
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमी 17 सितंबर को आने वाले जन्मदिवस के अवसर पर वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक पूर्व मंत्री, डा नीलकंठ तिवारी ने 75 दिवसीय वार्ड कार्यक्रम के तहत आज बारहवें दिन वार्ड राजघाट वार्ड में प्रवास किया। प्रवास के दौरान वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत श्री मारूका माई मंदिर, आईडीएच कालोनी, आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अन्य मोहल्लों में स्वच्छता किया।
इसके बाद आयुर्वेद अस्पताल परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ता संग एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूरे पार्क में वृक्षारोपण किया।
इसके बाद क्षेत्र में चौपाल का आयोजन कर , वहां उपस्थित सैकड़ों स्थानीय नागरिकों संग विभिन्न विषयों पर चर्चा किया।
चौपाल के बाद क्षेत्र में विशिष्ट जनों से जनसंपर्क किया। इसी क्रम में क्षेत्रीय निवास कर रहे , आलोक प्रेस के अधिष्ठाता राजेश मौर्य एवं संदीप मौर्य से भेंट कर परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम जाना।
उक्त अवसर पर महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, स्थानीय पार्षद विजय सोनकर, दीपक कुशवाहा, विष्णु यादव, विकास उपाध्याय समेत सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।