रिपोर्ट:गुरदीप सिंह

बेला /औरैया – बेला कस्बा में कानपुर रोड़ पेट्रोल पंप के समीप खुशी लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ , कस्बा के आस पास कई गावों के बच्चें अपनी शिक्षा को पूरा करने के लिए बेला में ही आते हैं वहीं आपको बताते चले कि शिक्षा के मामले में क्षेत्र को मजबूत करने के लिए खुशी लाइब्रेरी को सुचारू रूप से शुरू किया है जिसके संचालक शैलेंद्र सिंह एवम अमित सिंह उन्होंने बताया कि आज के समय में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, बच्चें पढ़ना तो बहुत चाहते है लेकिन उनको अच्छी शिक्षा का माहौल नहीं नही मिल पाता है जिससे कि वो शांति माहौल में पढ़ सके, इसलिए शिक्षा के स्तर को देखते हुए उन्होंने बेला में खुशी लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

बच्चें घर के काम काज से फ्री होकर लाइब्रेरी में आकर कुछ समय शांति माहौल में पढ़ सके। जैसे ही बच्चों को पता चला तो मन में खुशी हुई कि अब शांति वातावरण में बैठकर थोड़ा ध्यान अपनी पढ़ाई पर भी दे सकेंगे। लाइब्रेरी में बैठने की उचित व्यवस्था, पानी पीने के सुविधा, लाइटिंग, हवा इत्यादि मूल भूति सुविधाएं पूरी की गई है , जिससे कि बच्चों को किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिए। वहीं शुभारंभ के समय ए०आई०सी०ई कंप्यूटर के डॉयरेक्टर विवेक पाल, अशोक यादव प्रधान, कैप्टन साहब ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed