रिपोर्टर गुरदीप सिंह

किसी भी अभियान को जनआंदोलन बनाकर कर सकते हैं लक्ष्य की पूर्ति

वृक्षारोपण महा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम रोपण कर पर्यावरण सुधार में बने सहभागी

पौधारोपण के उपरांत उसकी देखभाल करके वृक्ष का रूप बनने पर ही होगी वृक्षारोपण की सार्थकता-अजीत पाल

औरैया। वृक्षारोपण महा अभियान के शुभारंभ हेतु शासन द्वारा नामित (नोडल) उप्र सरकार के राज्यमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उ० प्र० शासन अजीत सिंह पाल ने ग्राम पंचायत असेवटा के राजस्व ग्राम कुंआ में वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने वृक्षारोपण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को इस महाअभियान में सहभागिता करने के लिए कहा। .उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हमारे जीवन में वृक्षों की बहुत बड़ी भूमिका है इसलिए हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगायें और उसकी सतत निगरानी करते हुए उसे संरक्षित करें जिससे वह एक बड़े वृक्ष का आकार ले सके और वृक्षारोपण की उद्देश्य पूर्ति भी हो। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम का मुख्य उद्देश्य यही है कि पौधरोपण करने के बाद उसकी मां की तरह देखभाल करें जिससे वह नष्ट न हो और अपना मूल आकार प्राप्त कर सके। उक्त अवसर पर राज्यमंत्री ने बच्चों को अन्नप्राशन तथा गर्भवती माताओं की गोद भराई करते हुए पौधे भी उपलब्ध कराये।उक्त अवसर पर सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया एवं कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने वृक्षारोपण के उपरांत कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है इसके द्वारा हम सभी को ऑक्सीजन प्राप्त होने के साथ-साथ वातावरण को संतुलित भी करते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे,मुख्य विकास अधिकारी आर. एस. गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेन्द्र पाल सिंह, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, आमजन, माताएं ,बच्चे आदि उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *