लोकेशन : सिद्धार्थ नगर , उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसीलक्षेत्र के जमोती गांव मे विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा देने वाले टीका लगने से 7माह के बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है. परिजनों की माने तो शनिवार की दोपहर गांव मे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पहुंची ANM किस्मती देवी ने गांव के 6 बच्चों को PENTA , FIPB , PCB , OPB और OTA का टीका लगाया और वापस लौट गई. इधर गांव मे कुछ घंटो के बाद एक मासूम की तबियत बिगड़ने लगी और रात मे लगभग 2 बजे मासूम बच्चे की मौत हो गई. जिससे घर मे कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत ANM की लापरवाही की चलते हुई है. सुबह इसकी जानकारी सीएचसी मे दी गई. जिसके बाद सीएचसी बेवां के अधीक्षक विकास चौधरी गांव मे पहुँचे और घटना की पूरी जानकारी ली. फिर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टीके से बच्चे कि मौत नहीं हुई है, फिर भी परिजनों के आरोप के चलते बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने पर वजह सामने आ जाएगी ।

बाइट 1 – कृपाशंकर – मृतक के पिता

बाइट 2 – विकास चौधरी — अधीक्षक, CSC बेवां, सिद्धार्थनगर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *