रिपोर्ट:- मोहम्मद ज़ीशान तहसील प्रभारी
धामपुर। एंटी करप्शन की मुरादाबाद टीम ने विद्युत निगम में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा लिया। आरोपी ने किसान से कनेक्शन के नाम पर रुपये मांगे थे।इस कार्रवाई से विद्युत निगम में हड़कंप मच गया। जांच टीम आरोपी को साथ ले गई।
नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी अनुराग कौशिक ने अपने दादा के नाम पर निजी नलकूप कनेक्शन लेने को विद्युत निगम में आवेदन किया था। विद्युत निगम किसान को काफी समय से टरका रहा था। विद्युत वितरण खंड 2 में टीजी 2 के पद पर तैनात विकास कुमार ने कनेक्शन देने के लिए उपभोक्ता से 15 हजार सुविधा शुल्क मागा था। किसान अनुराग कौशिक ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद से की थी। मुरादाबाद से आई टीम ने शिकायतकर्ता को 15 हजार की नकदी देकर उसे विद्युत कार्यालय भेज दिया। विद्युत अधिकारी ने संविदा विद्युत कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार की धनराशि देने को कहा। कंप्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही उक्त धनराशि को पकड़ा, भ्रष्टाचार निवारण टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को दबोच लिया। टीम उसे कोतवाली लेकर आ गई। भ्रष्टाचार निवारण की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर के हाथ पर पानी डाला तो वह रंगीन हो गया। टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक नवल मारवाह, मोहम्मद इश्तियाक, मुख्य आरक्षी सतीश कश्यप, आरक्षी अतुल सिसौदिया, राहुल कुमार, प्रियंकुर कुमार, दीपक पूनिया रहे। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद विद्युत निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।