यूपी पुलिस भर्ती 2024:यूपी पुलिस कांस्टेलबल एग्जाम के उम्मीदवारों के लिए वो खबर आ गई जिसका उन्हें लंबे अरसे से इंतजार था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी यूपीपीआरपीबी ने UP Constable Re Exam Date की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2024 में परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। 23 अगस्त 2024 से लेकर 31 अगस्त 2024 के बीच कुल 5 तारीखों में परीक्षा होगी।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया है कि 60244 आरक्षी नागरिक सीधी भर्ती 2023 के लिए दोबारा जो परीक्षा ली जा रही है, उसका आयोजन इन तिथियों में होगा-

23 अगस्त 2024

24 अगस्त 2024

25 अगस्त 2024

30 अगस्त 2024

31 अगस्त 2024

48 लाख कैंडिडेट्स को था इंतजार

इस भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा फरवरी 2024 में ली गई थी। पूरे उत्तर प्रदेश में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पहुंचे थे। लेकिन पेपर लीक हो गया और एग्जाम कैंसल करना पड़ा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल परीक्षा रद्द की थी और 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम लेने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक छठे महीने में परीक्षा लिए जाने के लिए तारीखें जारी की गई हैं।

कब आएगा एडमिट कार्ड


यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम डेट अनाउंसमेंट के बाद अब परीक्षा को लेकर जरूरी दिशानिर्देश आने शुरू होंगे। परीक्षा से करीब 10 दिन पहले यूपी कांस्टेबल एग्जाम एडमिट कार्ड अगस्त 2024 भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आप अपना प्रवेश पत्र यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *