लखीमपुर खीरी

रिपोर्ट- परवेज आलम

सीएमएस डॉ आर के कोली ने की। बैठक में वार्ड में आ रही समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा की गई।
इस दौरान सीएमएस डॉ आरके कोली ने कहा कि शाम और रात की ड्यूटी के समय कई बार मरीज व उनके तीमारदारों द्वारा सही देखरेख न होने को लेकर शिकायत आती है, जो की बेहद गलत है। उन्होंने सभी स्टाफ नर्सो को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक दशा में हर मरीज के पास जाकर उसे दी जाने वाली दवाओं का अवलोकन करें। किसी भी दशा में अपने वार्ड को छोड़कर ना जाए। साथ ही सहयोगी वार्ड बॉय, गार्ड, एमरजेंसी डॉक्टर और इलाज करने वाले डॉक्टर का नंबर अपने पास अवश्य रखें। जिस किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें तत्काल बुलाया जा सके। डॉक्टर द्वारा लिखे गए प्रिसक्रिप्शन का मिलान अवश्य करें। दिए गए उपकरणों की सही से देखरेख करें। लगातार दिए गए छोटे-छोटे उपकरण जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर मशीन जैसे छोटे-छोटे उपकरणों को लेकर लगातार मांग पत्र आते हैं। कई बार यह पाया गया है कि सही देखरेख न होने के चलते यह टूट जाते हैं जो बेहद खेत का विषय है। उपकरणों की सही देखरेख करना भी आपकी जिम्मेदारी है। इस दौरान वार्ड इंचार्ज द्वारा बताई गई समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिनमें प्रत्येक वार्ड में पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन और ग्लूकोमीटर के लिए सेल की आवश्यकता, वार्डों में स्टाफ के पीने के पानी की अलग से वयवस्था न होने की समस्या, सैनिटाइजर की कम उपलब्धता, महिला स्वीपर की कमी व अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। जिनके समाधान के लिए भी उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed