क्राइम ब्यूरो मनोज मिश्रा

लखीमपुर खीरी 26 जुलाई। जिलेभर में शुक्रवार को 25 वॉ “कारगिल शौर्य दिवस” को शौर्य दिवस मनाते हुए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। वहीं कलेक्ट्रेट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय स्थित शहीद स्मारक में प्रभारी डीएम ने देश की सुरक्षा की खातिर शहीद हुए कारगिल शहीदों को पुष्प चढ़ाकर नमन किया गया।

प्रभारी डीएम/सीडीओ अभिषेक कुमार ने एडीएम संजय कुमार सिंह संग जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर बल‍िदान‍ियों को श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की। कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर कलेक्ट्रेट में भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने कारगिल युद्ध में शामिल पराक्रमी 05 पूर्व सैनिकों (ऑनररी कैप्टन अकरम खान, ऑनररी लेफ्टीनेंट प्रेम कुमार, सुबेदार लखविंदर सिंह, नायक संदीप कुमार, और नायक खगेश्वर प्रसाद) को शील्ड एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि आज का दिन सिर्फ जीत को याद करने का नहीं है, बल्कि सेना के उन जवानों की वीरता, शौर्य, और अदम्य साहस को याद करने का दिन है… जिनके सजदे में देशवासियों का सिर हमेशा से झुकता आया है। आज पूरी देश करगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतो को याद कर रहा है।

डीएम ने कारगिल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कारगिल युद्ध में जवानों की योगदान को रेखांकित किया। एनसीसी कैडेट्स सेना के शौर्य को जानने के लिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी पढ़ें। पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो इसका पूरी अफसर की टीम की ओर से हर संभव प्रयास करेंगे।

एडीएम संजय सिंह ने कहा कि कारगिल जैसा कठिन युद्ध होने के बाद भी देश के सैनिकों ने बहादुरी को परिचय देते हुए देश की सरहदों को दुश्मनों से मुक्त करवाया। सैनिकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर धनंजय प्रसाद सिंह ने पूरा देश आज 25 वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। 1999 में आज ही के दिन भारत ने दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना को खदेड़ कर कारगिल युद्ध में जीत में हासिल की थी। यह खास दिन देश के उन वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सेना को करगिल से खदेड़ कर दुर्गम चोटियों पर विजय पताका फहरायी थी. करगिल विजय।

कार्यक्रम में एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, रेनू मिश्रा, सीओ सिटी रमेश चंद्र तिवारी, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय, एनसीसी कैडेट्स, सेवा के जवान मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image