श्रीराम कथा – अष्टम दिवस॥

रोहित सेठ

हनुमान जी कलियुग में साक्षात मंगलमूर्ति- बालव्यास॥

वाराणसी, 29 जुलाई। बालव्यास पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण मानस में भरत चरित्र सबसे अदभुत है, वें दया सिन्धु है, उनमें जरा भी छल कपट, धन संपदा की लालसा नही है। गोस्वामी तुलसीदास जी भरत चरित्र से इतने प्रभावित थे कि वे उन्हें अपना गुरु मानते थे। भरत का पूरा जीवन चरित्र प्रधान रहा है और आज के वर्तमान समाज के लिए वे अत्यंत अनुकरणीय चरित्र है। महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में श्री काशी सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में गोलोकवासी परमेश्वर लाल धानुका की पावन स्मृति में चल रही दस दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन सोमवार को कथा श्रवण कराते हुए बालव्यास ने कहा कि प्रभु को आकर्षित करना है तो सुन्दर चरित्र सबसे जरूरी है, आभूषणों, रत्नों से नही रीझते, वे तो बस भाव देख रीझ जाते है। शबरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु ने जब शबरी के झूठे बेर खाएं तो ना उसकी जाति देखी और ना उसके द्वारा परोसे गए फल ही देखे, बस वे तो शबरी के भाव देख निहाल हो गए।
बालव्यास ने हनुमत चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि हनुमान जी भक्त वत्सल है। जहाँ भी रामकथा होगी, हनुमान जी अपने आराध्य की कथा श्रवण करने वहाँ अवश्य उपस्थित रहते है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी के बिना रामचरित्र अधूरा है। हनुमान जी कलियुग में साक्षात मंगलमूर्ति, राम भक्तों के ऊपर उनकी विशेष कृपा रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अथक प्रयास किया, आज उन्ही का प्रताप है जो सनातन धर्म जन जन में व्याप्त है।
कथा में बालव्यास ने अरण्य काण्ड, सुन्दरकाण्ड के प्रसंगों का भी भावपूर्ण वर्णन किया।

आरती में शामिल हुए गणमान्य जन-कथा का शुभारंभ यजमान धानुका परिवार द्वारा व्यासपीठ के पूजन से हुआ। मुख्य यजमान दुर्गा देवी धानुका, गणपत राय धानुका, किरण धानुका, गौरीशंकर धानुका, वर्षा धानुका, अंकित धानुका, श्रेया धानुका, वंशिका, विदुषी धानुका अवधेश खेमका महेश चौधरी ने साविधि व्यासपीठ का पूजन किया। संचालन महेश चौधरी ने किया।
आरती में मुख्य रूप से इंदर चंद्र अग्रवाल, भरत सराफ, राधे गोविंद केजरीवाल, अवधेश खेमका,आनंद तोदी, अश्विनी केशरी, सुशील कंदोई, अनूप सराफ, श्री नारायण खेमका, सुरेश तुलस्यान, शिवरतन मरोलिया, आनंद स्वरूप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल जाजोदिया, बजरंग केजरीवाल, विजय कृष्ण अग्रवाल, जितेंद्र जैन सोनू, श्याम केजरीवाल, मनीष गिनोडिया, कृष्ण कुमार काबरा आदि गणमान्य जन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *