नीमच। देशभर के साथ आज नीमच जिले में भी हरियाली अमावस्या का पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में जिले के देवालयों और पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर भगवान को मालपुए का भोग भी लगाया गया। सुबह से ही किलेश्वर मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी। साथ ही भूतेश्वर मंदिर, सुखानंद, निलकठेश्वर सहित जिले भर के शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान श्री किलेश्वर महादेव को 56 भोग का नैवेद्य लगाया गया सभी धर्मप्रेमी जनता ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भोलेनाथ के नयनाभिराम स्वरूप के दर्शन कर धर्म लाभ लिया । किलेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक झांकी भी बनाई गई।