औरैया।- विकासखंड अजीतमल के पंचायत रहमापुर, हवेलिया में सड़क के किनारे पटरी की सफाई और बंबो के किनारे की पतरी बनाने का काम मनरेगा मजदूरों द्वारा कराए जाने का प्रावधान है ।जबकि मनरेगा से कराए जाने वाला कार्य ट्रैक्टर के द्वारा ग्राम प्रधान कर रहे थे । जब सूचना पर मीडिया के पहुंचने से ग्राम प्रधान भड़क उठे।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह कुछ मजदूरों को लगाकर साफ सफाई कराई गई। उसके बाद मजदूरों को हटाकर ट्रैक्टर से काम कराया जाने लगा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा मजदूरों को काम न देने और उनके खाते में फर्जी रुपए डालकर भोली भाली जनता से अंगूठा लगाकर निकलवाने का काम कई ग्राम प्रधानों और रोजगार सेवकों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। ग्राम प्रधान बताते हैं कि मनरेगा में कोई काम करने को तैयार नहीं है।