रस्पोर्टर रजनीकांत मिश्रा

खमरिया खीरी
लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र के दरिगापुर गांव में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। और दोनों पक्षो द्वारा एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए गए। जिससे दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सी एच सी ख़मरिया में भर्ती कराया, और विधिक कार्यवाही में जुट गई।प्राप्त जानकारी के थाना क्षेत्र के दरिगापुर में घर पर कब्जेदारी को लेकर दिनेशकुमार (40) पुत्र शिवचरण घायल
ग्राम पंचायत सेवता मजरा महराजापुरवा थाना रेउसा सीतापुर व राम औतार निवासी दरिगापुर पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और वाद विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गयी। दोनों गुटों में जमकर चले लाठी डंडों से दिनेश(40) पुत्र शिवचरण ,कमला देवी( 38) पत्नी दिनेश कुमार,अमित(19 )पुत्र दिनेश ग्राम पंचायत सेवता मजरा महराजापुरवा थाना रेउसा सीतापुर व द्वितीय पक्ष के रामौतार (60)पुत्र मथुरा तथा मंजू देवी(32)पत्नी वीरेंद्र कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गई ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सी एच सी ख़मरिया में भर्ती करवाया और विधिक कार्यवाही में जुट गई। दिनेश कुमार के अनुसार उनका विवाह दरिगापुर से हुआ था और उनके ससुर के कोई पुत्र न होने के कारण घर और जमीन भी उन्हें मिली थी। जिसपर विपक्षी कब्जा कर रहे थे। मना करने पर मारपीट करने लगे।दरिगापुर कांड में एक सिपाही की भूमिका संदिग्ध,पीड़ित ने लगाया अवैध वसूली का आरोप दरिगापुर गांव में हुए जमीनी विवाद में घायल दिनेश कुमार का आरोप है कि विवाद को लेकर थाना ख़मरिया में पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमे थाने पर तैनात आरक्षी राजीव कुमार द्वारा 1500 रुपया रिश्वत भी ली गयी थी। और कहा गया था तुम्हारी जमीन पर कोई कब्जा नही करेगा।लेकिन सिपाही व थानाध्यक्ष ख़मरिया द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। और रविवार को विपक्षीगण अवैध कब्जा कर छप्पर चढ़ाने लगे । आरोप है कि मना करने पर लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *