भगवान परशुराम की कर्मस्थली नगर सहसवान के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सरसोता के दिन सुधरने का उत्तर प्रदेश सरकार ने आवास विकास परिषद बदायूँ को दिशा निर्देश करते हुए सरसोता तीर्थस्थल के चारों और बाउंड्रीवॉल कराने की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद को सौंपते हुए तत्काल राजस्व टीम के साथ स्थल पर पहुँच कर पैमाईश कराकर स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार शिव कुमार शर्मा ने आवास विकास परिषद से आए पत्र पर तत्काल राजस्व टीम गठित करते हुए सरसोता तीर्थ स्थल की बाउंड्री वॉल के निर्माण लिए स्थल की नापतौल करने के निर्देश दिए हैं।
तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आवास विकास परिषद बदायूँ को मिले पत्र के अनुसार सरसोता तीर्थस्थल की चारदीवारी के निर्माण के लिए विभाग द्धारा भूमि की पैमाइश कर कितने रकबा में चारदीवारी का निर्माण होना है। उसके अभिलेख विभाग को उपलब्ध कराए जाने का कष्ट करें।जिस पर तहसीलदार शिव कुमार शर्मा ने एक राजस्व टीम का गठन करते हुए सरसोत्ता तीर्थ स्थल की बाउंड्रीवॉल हेतु चारदीवारी की पैमाइश कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर राजस्व टीम तीर्थ स्थल सरसोता पर पहुंचकर पैमाइश करेगी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं