रिपोर्ट -परवेज आलम

लखीमपुर खीरी

थाना मैलानी के पुलिस चौकी बांकेगंज क्षेत्र के गाँव बलारपुर में बाघ ने राकेश कुमार की पुत्री जानकी उम्र 12 वर्ष छोटी सी बच्ची को बाघ ने बनाया शिकार,बच्ची पर बाघ के हमले के बाद मचा हड़कंप। गांव में दहशत का माहौल। गांव के ही प्रधान ने बताया कि इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार 4:00 बजे के लगभग की है जिस जगह घटना हुई है उसके चंद कदमों की दूरी पर राजकुमारी मेंबर के घर के पास लगे हुए गाने के खेत में बाघ छुपा हुआ बैठा था जैसे ही बच्ची खेत के अंदर घुसी वैसे ही बाघ ने उस पर हमला कर दिया और बच्ची की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ग्राम प्रधान हरविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग वन विभाग से तार लगाने के लिए बराबर कह रहे हैं मगर फिर भी वन विभाग के आला अफसर का कहना है कि हमारे पास इसका बजट नहीं है जो हम तार लगवा सके। कई बार वन विभाग व ग्राम प्रधान के बीच में नोक झोंक भी हो चुकी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेजा। गांव में दहशत का माहौल कायम है। जानकी की मौत के बाद ग्राम वासियो में काफी गुस्सा भरा हुआ है अब देखना है कि वन विभाग ग्राम वासियों के लिए क्या करता है या फिर किसी नई घटना का इंतजार करता है जबकि इससे पहले दसों घटना घट चुकी हैं

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *