रिपोर्टर मुकेश विश्वकर्मा
कानपुर जागेश्वर मंदिर प्रांगण में अखाड़ा दंगल संपन्न हुआ यह अखाड़ा आज 306 साल पहले से होता है इस पारंपरिक दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने अपने-अपने जौहर दिखाएं जिसमें से प्रमुख रूप से पहलवान बाबा लाडी मुन्ना टाइगर देवा थापा जल्लाद सिंह सुरेंद्र बालचंद धर्मवीर एवं महिला पहलवान से कमलजीत कौर रेनू सिंह खुशी रानी शिवानी सरिता पहलवान कानपुर दिल्ली गोरखपुर और नेपाल से आए थे दंगल में चलेंगे कुश्ती भी हुई उसकी जीत और हर का विवरण अलग-अलग तरीके से है दंगल में प्रमुख अतिथि के रूप में नीलिमा कटिहार जी आर नगर विधायक अमिताभ बाजपेई महेश त्रिवेदी डीपी राजेश कुमार एसीपी महेश कुमार मौजूद रहे दंगल कमेटी में मुख्य रूप से अध्यक्ष जीएस मिश्रा जी मंत्री प्राण श्रीवास्तव जी दंगल संयोजक जीतू पांडे जी शिवम पांडे सूरज पांडे भारत भटनागर नीरज गुप्ता राजा बाबू अरविंद गुप्ता नीतू गुप्ता व्यवस्थापक रामचंद्र रमाकांत रमेश विपिन निषाद प्रेम प्रकाश मौजूद रहे दंगल प्रांगण का स्थान श्री जागेश्वर धाम पर मियां पूर्व नवाबगंज में संपन्न हुआ
मुकेश विश्वकर्मा