अनूप भास्कर
: भारत – नेपाल की संयुक्त सीमा पर तैनात 39 वीं वाहिनी एसएसबी गदनिया की सीमा चौकी मिर्चिया प्रभारी निरीक्षक विनोद खोजा के नेतृत्व में बुधवार को क्षेत्र के गाँव मिर्चिया व एसएसबी कैम्प के आस – पास वाहिनी के हर जवान ने अपने माँ के नाम से पौधरोपण किया । पौधारोपण के दौरान सागौन, अमरूद, जामुन, आँवला आदि के लगभग सौ पौधे रोपे। पौधारोपण उपरांत एसएसबी जवानों ने बड़े होने तक समय – समय पर पौधों की देखभाल करते रहने की सपथ ली । इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक केदार चौहान व कुल बहादुर क्षेत्री, मुख्य आरक्षी विपिन तोमर, एएसआई उपनिरीक्षक कृष्णराम जैन, मुख्य आरक्षी परमजीत सिंह, मुख्य आरक्षी परवन सतपति, ब्रिजभूषण, आदि मौजूद रहे।