रिपोर्टर गुरदीप सिंह

फ़ोटो-फाइलेरिया अभियान में बच्चों के साथ प्रधान व शिक्षकगण

याकूबपुर,औरैया। 10 अगस्त फाइलेरिया उन्मूलन के तहत प्राथमिक विद्यालय याकूबपुर के बच्चों ने आज फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व ग्राम प्रधान सचिन स्वर्णकार ने किया। रैली में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्रामवासियो को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया। इस रैली में विद्यालय के समस्त शिक्षक, जिनमें दीक्षा गुप्ता, सुनीता, संगीता, दीपारानी और अमिता त्रिपाठी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। .उन्होंने बच्चों को फाइलेरिया से बचाव और इसके रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।और बताया एक वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा खाना आवश्यक है। आशा कार्यकत्रियों ने भी इस रैली में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उर्मिला, सीमा, अनीता और सीता ने गांव में घर-घर जाकर फाइलेरिया की जानकारी दी और लोगों को इसके प्रति सजग रहने का संदेश दिया। रैली के दौरान बच्चों ने फाइलेरिया के रोकथाम से संबंधित नारे लगाए और प्लेकार्ड्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान श्री सचिन स्वर्णकार ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में फाइलेरिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में मददगार साबित होंगे। ग्राम प्रधान ने इस घातक बीमारी से बचाव एवं कारणों से अवगत कराया। फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस-पास व अंदर साफ-सफाई रखें- पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *