नगरपालिका परिषद दातागंज की ओर से सभी लोगों से अपील
१. नगर को स्वच्छ एवं सन्दर वनाने में नगर पालिका को पूर्ण सहयोग करें|
२. नगर की सीमा में समस्त जन्म व मृत्यु का पंजीकरण नि्ारित अवधवि २rदिन में अवश्य करायें|
३ स्वच्छ सर्वेक्षण २०२४ में नगर की रैकिंग वढाने में सहयोग प्रदान करें|
४ अपने घरों गीला एवं सखा कडा अलग-्अलग कर नगर पालिका परिषदका कडा वाहन निकलने पर उसमें प्रतिदिन डालें|
५. जल का अपव्यय न करें पानी की टॉटियों को खुला न छोड़ें।
६ नगर पालिका परिषद की सम्पत्तियों तथा रोड पटरी पर अतिक्मण न करें|
७. सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।