18-8-2024छोहरा नीम तल्ले मस्जिद वार्ड नंबर 94 सीवर ओवरफ्लो की वजह से यहां पीने का पानी काफी दिनों से दूषित आ रहा है जिसके वजह से मोहल्ले के कुछ लोगों को डायरिया जैसी बीमारी हो गई है और मोहल्ले के कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं मोहल्ले वालों ने सभासद से लेकर जलकल के अधिकारियों तक कंप्लेंट की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर मोहल्ले वालों ने कुछ दिनो पहले जय हिन्द मानवाधिकार संगठन में कंप्लेंट की थी और आज संगठन के पदाधिकारी के द्वारा आकर सर्वे किया गया और मोहल्ले वालों की समस्या को सही पाया गया और आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करवाने की कोशिश की जाएगी इस सर्वे के दौरान ज़की मुख्तार महासचिव उत्तर प्रदेश, परवेज अहमद महानगर अध्यक्ष वाराणसी, जमील अहमद जिला उपाध्यक्ष वाराणसी, फतेह युवा सचिव वाराणसी, नेयाज खान युवा महानगर सचिव, वाराणसी, कादिर अमीन कार्यवाहक अध्यक्ष महानगर वाराणसी, सलीम जावेद महानगर उपाध्यक्ष वाराणसी, पूर्व सभासद शमीम अंबर, माजिद अख्तर समाजिक कार्यकर्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

ByMazid Akhter

Aug 18, 2024

सलीम जावेद की रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *