रिपोर्ट प्रदीप पांण्डेय
दातागंज बदायूँ

नगर पालिका परिषद की बोर्ड की मीटिंग में सभासदों ने उठायी समस्याओं की आवाज

दातागंज बदायूँ नगर पालिका परिषद बोर्ड की मीटिंग शनिवार को हुई सर्वंसम्मति से एक करोड़ रुपये से विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुये पालिका अध्यक्ष नैना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया मौजूद रहे सभासदों ने विधायक से नगर में पड़ रही पाइपलाइन की खराब गुड़बत्ता जगह जगह पाइपलाइन डालने के लिये खोदे गये गड्ढ़े जिनको मिट्टी से भरा नही गया है कि शिकायत की विधायक ने अधिशाषी अधकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुऐ नोटिस जारी करते हुए कार्यबाही करने के निर्देश दिए सामूहिक चर्चा के बाद तय हुआ कि नगर में सड़क बिजली सीसी रोड डलबाये जायेगे सदन में सभासदों ने कहा कि को पथ प्रकाश व्यवस्था खराब हो रही है जो कर्मचारी है वह सभासदों की बात नही सुनते हैं विधायक ने सभासदों की बात को सुनते हुये कहा कि अपनी बात नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से कहे इसके बाद भी आपकी समस्या का समाधान नही होता है तो मुझे बताये विधायक जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को कड़े निर्देश दिए जो कर्मचारी काम नही कर रहे है उन्हें नोटिश देकर उनकी जबाब देही तय की जाये इसके बाद में बाहर का रास्ता दिखाया जाए सदन में आवाज उठाई की बार्ड 14 में प्राइमरी स्कूल के पास कूड़े का ठेर लगा रहता है कोई सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने नही जाता है बार्ड 14 के सभासद ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष जी को मौके पर ले जा कर दिखाया तो नगर पालिका अध्यक्ष नैना गुप्ता ने सफाई कर्मचारी को वही पर बुलाकर लताड़ा और आगे इस तरह की शिकायत न मिलने की हिदायत दी और कर्मचारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर यह बात बर्दास्त नही की जाएगी और हर हाल में सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए ज्ञानेंद्र सिंह सन्तोष यादव सागर शर्मा रीना गौतम अनिल शर्मा मोनू गुप्ता मनी गुप्ता आकाश रंजन शिवम मौर्य आदि सभासद गढ़ मौजूद रहे

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *