रिपोर्ट – इन्द्रपाल


प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध।
एस डी एम व तहसीलदार को दे रही धन्यवाद।


धौरहरा खीरी।
भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर भाईयों द्वारा बहनों को उपहार देने व हर प्रकार से सहायता करने रक्षा करने का वचन लेते हैं। लेकिन ताजा मामले में धौरहरा तहसील प्रशासन द्वारा एक गरीब भूमि हीन महिला को सरकारी योजना के तहत मिलें प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए भूमि न होने पर पीड़ित परिवार द्वारा तहसील प्रशासन को अवगत कराया।जिससे अति शीघ्र ही तहसील प्रशासन द्वारा उक्त परिवार को आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराई गई।जिससे पीड़ित परिवार के चेहरे पर खुशी के आंसू निकलने के साथ तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को दुआये देते नही थक रहे।
प्राप्त विवरण के अनुसार विकास खंण्ड ईसानगर के ग्राम दुर्गा पुर पंडरी निवासी अनारकली पत्नी बुधराम किसी प्रकार से अपने परिवार का मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण कर रही थी।विकास खंण्ड ईसानगर के जिम्मेदारो द्वारा गरीब परिवार के लिए छत उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया।खैर उपरोक्त महिला को आवास योजना का लाभ मिलनें में घर बनाने में भूमि की बाधा आ रही थी जिस पर महिला द्वारा एस डी एम धौरहरा राजेश कुमार से मिलकर अपनी दास्तान सुनाई। जिसमें द्रवित होकर आनन फानन में तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल को निर्देशित कर भूमि उपलब्ध कराने को कहा जिस पर पैमाईश के उपरांत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने के लिए पीड़ित अनारकली को भूमि मिलने की खुशी में पीडिता की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।और दोनों अधिकारियों को दुआएं देती रही।इस मामले में जानकारी देते हुए एस डी एम धौरहरा राजेश कुमार ने बताया कि भूमि हीन महिला अनारकली पत्र देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने हेतु भूमि नहीं है जिस पर उपरोक्त को मकान बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *