आज दिनांक 18/8/2024 को आरटीओ आफिस के पास रमई पट्टी वाराणासी। डाक्टर भीमराव सामाजिक एकता समिति एवंसाथी मिशन द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि –मा0 वीरेंद्र सिंह (सांसद चंदौली)विशिष्ट अतिथि — सुरेन्द्र सिंह पटेल ( पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) समारोह में विशिष्ठ लोगों की उपस्थिति रही।राम बालक पटेल ( पूर्व ब्लाक प्रमुख).अर्चना पटेल ( जिला पंचायत सदस्य)राजीव कुमार ( नायब तहसीलदार)राजेश पटेल ( अध्यक्ष तहसील बार)सुजीत यादव (जिलाध्यक्ष)बाबूलाल (विधानसभा अध्यक्ष)सूरज कौशल (युवा नेता)इस कार्यक्रम मे कम्पोजिट विद्यालय के वह होनहार बच्चों ने जो अपने योगा का प्रदर्शन प्रधानमन्त्री जी व महानायक अमिताभ बच्चन जी के सामने करी है और इकी प्रशंसा हुइ शिवम , राज नन्दिनी, कुसुम, ने अपने योगासन से सब को मनमुग्द्ध किया सभी ने बच्चों की प्रशंसा की और मंत्री जी विधायक जी ने माला पहनाकर शिल्ड के साथ सम्मानित किए इसके बाद राष्ट्रीय आय पुरस्कार शशि यादव, आंचल पटेल, प्रिंस जायसवाल, पुनीत राव को भी माला व शिल्ड के साथ पुर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल जी सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किए आशिष कुमार वर्मा जो लेखपाल पद पर नियुक्त हुए और मुन्ना लाल रेलवे विभाग मे नियुक्त हुए उनको माला शिल्ड के साथ सम्मानित किया पुर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सुरेंद्र सिंह पटेल जी ने कहा आज दस साल मे रमई पट्टी व नेहाला पूर गांव मे को विकास नही हुआ इसी कड़ी मे विरेन्द्र सिंह सांसद जी ने गांव की बद हाल सड़क को लेकर चिंतित हुए और गांव के विकास पर ध्यान दिए और दोबारा आने को कहा कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम पटेल और संचालन देवा पटेल, रामसेवक यादव ने कियास्वागत — महेंद्र प्रसाद (अध्यक्ष समिति)देवेन्द्र पटेल, मनोज वर्मा (प्रवक्ता)रामकेशव वर्मा , राम विलास (ग्राम प्रधान), लक्ष्मी नारायण पटेल, डाक्टर सूरज संयोजक – प्रमोद कुमार (शिक्षक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *