👉 रक्षाबंधन का त्योहार आते ही क्षेत्र में मिलावतखोर हुए सक्रिय!
👉 क्षेत्र के अधिकतर मिठाई की दुकानों में बेची जा रही नकली मिठाई.
👉 सिंथेटिक दूध से बनाया जा रहा पनीर, बड़ी मात्रा में हो रही खपत.
👉 बड़ी मात्रा में आ रहा नकली छेना, क्षेत्र के मिठाई के दुकानदारों के लिए बिक्री के लिए तैयार.
👉 नकली मिठाई से आम जनता की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, खाद्य विभाग बना अंजान.
रिपोर्ट: प्रदीप पांण्डेय
दातागंज बदायूँ
दातागंज बदायूँ। रक्षाबंधन का पर्व आते ही मिठाई की दुकानों में बड़े पैमाने पर नकली मिठाई बिक्री के लिए तैयार की गई है, मिलावट खोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं नकली और सिंथेटिक दूध से बनाई गई पनीर के सेवन से आम जनता बीमार हो रही है! लेकिन खाद्य विभाग इन नकली मिठाई की दुकानों में छापेमारी भी नही कर रहा है लेकिन इसका असर दुकानदारों पर दिखाई नहीं दे रहा है होटल मालिक काफी दिनों पुरानी सड़ी गली मिठाई दुकानों में रखे रहते हैं और उसे बिक्री करते हैं! जबकि रक्षाबंधन का त्यौहार आज सोमवार को है इससे पहले ही क्षेत्र के दुकानदारों ने नकली मिठाई तैयार कर ली है।
जो आम जनता की सेहत के लिए हानिकारक है! नगर के मोहल्ला अरेला दुर्गा देवी मंदिर बेला डंडी रोड कासपुर रोड रोडवेज बरेली बस स्टैंड मुख्य बाजार सहित कई अन्य स्थानो पर खुले में नकली और मिलावटी मिठाई बिक्री के लिए तैयार की है ! बताते हैं कि इन दुकानों के मालिक पाउडर दूध से बड़ी मात्रा में पनीर और मिठाई तैयार कर बेचते हैं, जो आम जनता की सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है! खाद्य विभाग के अधिकारी इन दुकानदारों के यहां छापेमारी करें जिससे इन दुकानदारों में नकली मिठाई बेचने का खौफ पैदा हो जिससे लोगों की सेहत से यह लोग खिलवाड़ नहीं कर पाए और ऐसे मिलावटी मिठाई बेचने वालों की नकेल कसी जा सके ऐसे लोग चंद पैसों के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से नहीं चूकते।