देश के सारे लोगों ने आजादी का पर्व मनाया और उसके बाद भाई बहन के पवित्र रिश्ता का त्यौहार रक्षाबंधन को भी मनायापूरे बनारस में बुनकरों का सबसे बुरा हाल है यह तो बुनकर बुनकर ही छोड़ दे रहा है या फिर बंधा मजदूर जैसा काम कर रहा है पूरा बूनकर समाज। कुछ लोगों को छोड़कर बुनकर समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती चली जा रही है बुनकर भुखमरी के शिकार हो रहा है *लेकिन बनारस में इतने सामाजिक संगठन है इतने मानव अधिकार संगठन है लेकिन किसी को भी बनारस में बुनकरों की बदहाली नहीं नजर आ रही है आज बुनकर समाज भुखमरी गरीबी बदहाली के कगार पर खड़ा है इनके लिए भी सामाजिक संगठनों मानव अधिकार संगठनों को काम करना चाहिए लेकिन कुछ दिनों तक बिजली का मुद्दा उठा उसके बाद बिजली के मुद्दे पर क्या हुआ बुनकरों को फायदा हुआ कि नहीं इस पर कोई बात करना नहीं चाहता बुनकर समाज के लोगों के लिए सामाजिक संगठनों को मानव* अधिकार संगठनों को आगे आना होगा और उनकी बेहतरी के लिए काम करना होगाबुनकरों के लिए रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य पर बहुत काम करना होगाक्योंकि इन तीनों सुविधाओं में बुनकर का इलाका बहुत पिछड़ा हुआ
जुबेर खान बागी