रिपोर्टर गुरदीप सिंह

चिकित्सीय उपकरणों के क्रय करने की प्रक्रिया में नियमानुसार करें कार्यवाही।

औरैया 20 अगस्त 2024 – जिलाधिकारी डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय की बैठक की गई। बैठक में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ०प्र० लखनऊ के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी एवं शासन द्वारा रोगी कल्याण समिति 100 शैय्या चिकित्सालय हेतु 500000/ का बजट आवंटन किया गया है। जिसके व्यय हेतु मरीजों एवं उनके तीमारदारों के हितों / सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सचिव/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय औरैया के द्वारा अध्यक्ष/जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया जिसमें मरीजों के बैठने हेतु 17 तीन सीटर कुसी/बैंच, मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने हेतु 05 व्हील चेयर, 05-स्ट्रेचर, चिकित्सालय में उपलब्ध औषधियों की सूची को सर्वजनिक किये जाने डिजिटल ड्रग डिस्प्ले बोर्ड (एल०ई०वी० टी०बी०)-01 का क्रय अन्टाइडफण्ड /रोगी कल्याण समिति 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय से किये जाने हेतु अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा सर्वसहमणि से पास किया गया है। उसके उपरान्त चिकित्सालय में अति महत्वपूर्ण कार्य को कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / सचिव द्वारा यूजर चार्ज से प्राप्त होने वाली धनराशि से चिकित्सालय में टूटी पटी स्ट्रेचर एवं तीन सीटर कुर्सी/बैंच, व्हील चेयर, रात्रि में चिकित्सालय पर आने बाले मरीजों की पद प्रदर्शक हेतु एक रेडियम बोर्ड का प्रस्ताब रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी एवं समस्त सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा 01 बड़ा रेडियम बोड मैन रोड़ पर पी०डब्लू०वी० द्वारा लगाये जाने, चिकित्सालय में खराब पड़ी लिफ्ट मरम्मत एवं आवश्यतानुसार तीन सीटर कुर्सी/बैच को यूजर चार्ज से कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मेडिकल कालेज के प्रतिनिधि डा० मनोज मेघयानी राह आभार्य, डा० अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैय्या चिकित्सालय, डा0 सुधाशु दीक्षित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, श्रीमती अंजना गुप्ता जायन्ट ग्रुप सहेली (मातृ स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधि), कप्तान सिंह चेयरमेन रेडक्रास सोसाइटी औरैया, श्रीमती रीना पाण्डेय सचिव अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति, रविभान सिंह अध्यक्ष जायन्ट ग्रुप औरैया, एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *