आज दिनांक- 21.08.2024 को जिलाधिकारी एस राजलिंगम महोदय की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में मा० सांसदवार एवं विभागवार स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई।
रोहित सेठ
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में कार्यों की प्रगति निम्नवत है-
मा० सांसद वाराणसी श्री नरेन्द्र मोदी के स्वीकृत कार्य 315 के सापेक्ष 302 कार्य पूर्ण, 10 कार्य निर्माणाधीन
तथा 03 कार्य अनारम्भ, डॉ० के० लक्ष्मण मा० सांसद (राज्य सभा) के स्वीकृत कार्य 57 के सापेक्ष 56 कार्य पूर्ण तथा 01कार्य निर्माणाधीन, श्री जी०वी०एल० नरसिम्हा राव, निवर्तमान मा० सांसद (राज्य सभा) के स्वीकृत कार्य 250 केसापेक्ष 211 कार्य पूर्ण, 27 कार्य निर्माणाधीन तथा 12 कार्य अनारम्भ, डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, निवर्तमान मा० सांसद चन्दौली के स्वीकृत कार्य 150 के सापेक्ष 136 कार्य पूर्ण, 11 कार्य निर्माणाधीन तथा 03 कार्य अनारम्भ, श्री बृजलाल,मा० सांसद (राज्य सभा) के स्वीकृत कार्य 01 के सापेक्ष 01 कार्य निर्माणाधीन तथा श्री वी०पी०सरोज, निवर्तमान मा०सांसद मछलीशहर के स्वीकृत कार्य 306 के सापेक्ष 305 कार्य पूर्ण, 01 कार्य निर्माणाधीन है।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्माणाधीन कार्यों को 01 माह के अन्दर गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किये
जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये गये। कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि ग्रामीण
अभियन्त्रण विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने में अत्यधिक विलम्ब किया जा रहा है। रोष व्यक्त करते हुए
कार्य प्रणाली मे सुधार लाते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये गये। अनारम्भ / विवादित कार्यो के सम्बन्धमें निर्देश दिया गया कि मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर पर कार्यदायी संस्था, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं
परियोजना निदेशक के साथ बैठक करके समस्या का निराकरण कराते हुए जो कार्य हो सकते हैं उनको शीघ्र प्रारम्भ कराकर पूर्ण करायें तथा जो कार्य नहीं हो सकते हुए उसकी रिर्पोट सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं उप जिलाधिकारी
से प्राप्त कर कार्यों के निरस्त कराने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।