आगामी दिनों में काशी सांसद सांस्कृतिक सहित आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं।

रोहित सेठ

जिलाधिकारी ने बैठक कर प्रतियोगिताओं के बाबत तैयारी किए जाने के दिए निर्देश।

वाराणसी। पूर्व की भांति आगामी दिनों में काशी सांसद प्रतियोगिता, काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता, काशी सांसद स्केचिंग/पेंटिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता, काशी सांसद फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस बाबत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिताओं की ठोस रूपरेखा, नियम एवं शर्तें, कमेटियों के गठन, प्रतियोगिता आयोजन की तिथियां/समय सारिणी, प्रतिभागियों के पंजीकरण हेतु वेबसाइट/ पोर्टल आदि की तैयारी अतिशीघ्र कर लिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु ठोस रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, ए डी एम (वि/रा), एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, समस्त एस डी एम, ए सी एम, उपनिदेशक पर्यटन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image