बागवानी के माध्यम से औषधीय पौधों से औषधि प्राप्त होने के साथ-साथ वृक्ष के रूप में पर्यावरण संतुलित करने में होंगे सहायक।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया 24 अगस्त 2024_ – जिलाधिकारी डा0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने विकासखंड अजीतमल के ग्राम गोपालपुर में विपिन चन्द्र दुबे पुत्र बाबूराम दुबे द्वारा सात एकड़ भूमि पर की जाने वाली औषधीय एवं फलदार (बागवानी) का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से वातावरण संतुलन रहने के साथ-साथ फलदार होने के कारण इससे आमदनी भी बढ़ेगी और औषधीय पौधों से जरूरतमंदों को औषधि भी प्राप्त होगी।
जिला उद्यान अधिकारी अनूप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि श्री दुबे के द्वारा किन्नू, अमरुद, नींबू, आम, सेब, कटहल, नारियल, चीकू आडू के साथ-साथ औषधीय पौधों में अमलतास, लाल चंदन, अर्जुन आदि पौधे भी रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि बागवानी योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा कृषि सिंचाई का लाभ दिया गया है जिससे पौधों के विकास की गुणवत्ता अच्छी होने के साथ-साथ फसल भी अच्छी प्राप्त होगी जिससे आय में बढ़ोतरी हो सकेगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, उद्यान विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार देवेंद्र कुमार सहित आमजन आदि उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *