वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में समाज सेवा सोसायटी उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी दिनांक 24-8-2024को चेहलुम का जुलूस को शांति पूर्वक एवम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग से जुलूस संपन्न कराने में जिसमे उपस्थित समाज सेवा सोसाइटी शाखा जैतपुरा की टीम प्रभारी सलीम जावेद, अध्यक्ष मोइनुद्दीन बाबा,, उपाध्यझ नूरुल,, इकबाल,, सैफ सलमान,,अखलाक उस्ताद,, मेराज,, बेलाल,, तुफैल आदि लोग मौजूद रहे एवम कर्मठ जुझारु sho जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्रा महिला उप निरीक्षक प्रेमलता सिंह उप निरीक्षक सौरभ सिंह उप निरीक्षक अभय कुमार कांस्टेबल बृजेश कुमार राय उप निरीक्षक श्याम लाल सरोज अन्य सिपाही उपस्थित रहे

ताजिया तसहुक हुसैन परम्परागत तरीके से दिनाक 23.08.2024 को समग्र 17.00 बजे मस्जिद बाबू हकीम बाडा ने 21/105, (सूलपुरा, से निकालकर इमाम चौक रसूलपुरा पर स्थापित किया जाएगा। जो अगले दिन दिनाक 24.08 2024 को समय लगभग 19.00 बजे मुख्तार हुसैन के दुलदुल के जुलूस के इमाम चौक को पार करते ही उठाया जाता है। जो साथ साथ रसूलपुरा मैदान, बाकराबाद, ओरीपुरा, तेलियाना, बड़ी बाजार, छः मुहानी, बाना गेट, औसालगव चौराहा, डीएवी कालेज तिराहा पर पहुंच कर जमीन पर रखा जाता है। जिसके बाद मुख्तार हुसैन के तत्वाधान में निकाले जाने वाला दुलबुल का जुलूस, बाल भारती स्कूल के पास तक जाकर पुनः डीएवी कालेज तिराहे पर वापस आता है और वहाँ पूर्व से रखा ताजिया उसके पीछे पीछे होकर नाटी इमली, बुनकर कालोनी के पीछे होते हुए गब्बू के इमामबाडे में पहुँचकर दिनांक 25.08.2024 को रात 01:00 बजे तक समाप्त होता है। उक्त ताजिया जुलूस के दौरान अजुमन अंसारे हुसैनी रसूलपुरा, रजिस्टर्ड द्वारा नौहाखानी, सीनाजनी जंजीर का मातम किया जाता है। जिसमें लगभग 500-600 लोगों की भीड के सम्मिलित होने का अनुमान है। आयोजक उपरोक्त द्वारा इस सम्बन्ध में इससे पूर्व में ताजिया जुलूस के सबंध में कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गयी है, परन्तु आवेदक द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन परम्परागत तरीके से थाने पर प्रा० पत्र के माध्यम से सूचना देकर, सकुशल, शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाता रहा है थाना स्थानीय के त्यौहार रजि० के अवलोकन से भी उक्त जुलूस का विगत कई वर्षों से परम्परागत तरीके से निकाले जाने का उल्लेख होना पाया गया है।

रिपोर्ट सलीम जावेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed