भारत विकास परिषद “श्रद्धा”शाखा द्वारा सेवा एवं संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत 11 वा कार्यक्रम वृद्ध आश्रम सेवा।

रोहित सेठ

भारत विकास परिषद “श्रद्धा”शाखा द्वारा सेवा एवं संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत 11 वा कार्यक्रम वृद्ध आश्रम सेवा का था। जिसका आयोजन सारनाथ रेलवे स्टेशन के निकट स्थित वृद्ध आश्रम में संपन्न हुआ।यह कार्यक्रम दिनांक 25 अगस्त दिन रविवार प्रातः 8:30 से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम वंदे मातरम कराकर मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी को नमन करने के पश्चात अध्यक्ष राकेश जैन जी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत एवं उद्बोधन किया।तत्पश्चात वृद्धाश्रम के मैनेजर जी ने वृद्धाश्रम में हो रहे प्रगति एवं प्रक्रिया के बारे में भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा के सदस्यों को अवगत कराया। संस्थापक एवं प्रांतीय प्रभारी संपर्क श्री योगेश कुमार श्रीवास्तव जी ने भारत विकास परिषद के बारे में वहां उपस्थित वृद्ध जनों एवं आम सदस्यो को इसकी परिभाषा से अवगत कराया। तत्पश्चात उद्बोधन के क्रम विनीता श्रीवास्तव जी, डॉ0 रत्नेश चंद्र अग्रवाल जी, पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह जी, नए सदस्य गौरव अग्रवाल जी इत्यादि सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में हो रहे प्रगति और वहां उपस्थित वृद्ध जनों को प्रायोजित कार्यक्रमों एवं सुविधाओं के विषय में अवगत कराया। कार्यक्रम के बीच में वृद्ध आश्रम में उपस्थित माताओ ने आशीर्वचन के रूप में अपनी ओर से भजन एवं कीर्तन का भी मनोहरी प्रस्तुतीकरण किया। उपस्थित सदस्यों में सविता जैन जी, सुषमा सिंह जी, नीतू यादव, शशिकांत शुक्ला जी, पायल शुक्ला जी , अवधेश कुमार पांडे जी, कोषाध्यक्ष ,राहुल शाह जी, महिला संयोजिका श्रीमती दीपमाला सिंह जी, सचिव विनीता सिंह दीपाली अग्रवाल जी इत्यादि सभी शाखा सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया। धन्यवाद ज्ञापन श्री अभिषेक सिंह जी ने किया। शाखा के सदस्यों द्वारा ले गए की सामानों का वितरण दलिया, सूजी, आटा, दाल, चावल, चीनी, फल ,सब्जी, नमकीन, सर्फ, साबुन, तेल, मंजन, ब्रश, लाई, चना, आवाले का लड्डू, आवाले का मुरब्बा आदि उपस्थित वृद्धि जनों के बीच में वितरण किया गया। और अंत में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *