रिपोर्ट – आकर्ष मिश्र
जनपद लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के गांव धौरहराखुर्द एक महिला की शौच जाते समय रेलवे लाइन की पटरी पर चलते समय ऐशबाग से मैलानी को जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गयी। महिला कानो से बहरी थी इसलिए ट्रेन आने की आवाज सुन नहीं सकी।थाना क्षेत्र के गांव धौरहराखुर्द निवासी रामसुमेर की 48 वर्षीय सुनीता देवी दोपहर को रेलवे की तरफ शौच करने गई थी। सुनीता देवी कानो से बहरी थी उसे कानो से बिल्कुल भी सुनाई नहीं पड़ता था। धौरहरा खुर्द गांव के सामने महिला पटरी पर चल रही थी। उसी समय पीछे से ऐशबाग से मैलानी जाने वाली ट्रेन संख्या 05059 आ गई। ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न बजाता रहा लेकिन महिला बहरी होने की वजह से सुन नहीं पाई। ट्रेन चपेट में आकर दोनों पटरियों के बीच मुहं के बल गिर गई। पूरी ट्रेन निकलने के बाद शव दोनो पटरियों के बीच पड़ा मिला। शव देखकर ट्रेक मैंन साहिद अली ने जीआरपी पुलिस और थाना फरधान पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फरधान पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया मृतक महिला सुनीता देवी को सुनाई न देने की वजह से घटना हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। इसलिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।