रोहित सेठ

   आज दिनांक 29.08.2024 को कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग के जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार (राइफल क्लब) में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

बैठक में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित डब्लू डी सी – पी एम के एस वाई- 2.0 की दो परियोजनाओं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, आर0के0वी0वाइ0 की खेत तालाब योजना एवं एन एम एस ए की आर ए डी योजना की परियोजना का वर्ष 2024- 25 के लिए अनुमोदन प्राप्त किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पूनम मौर्या, विधायक प्रतिनिधि सेवापुरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल, उप कृषि निदेशक ए0के0 सिंह, उप कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण) विशाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वाराणसी, एलडीएम, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ तथा प्रगतिशील कृषक श्री धर्मेंद्र मौर्य ग्राम नियार चोलापुर उपस्थित रहे।
बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भूमि एवं जल संरक्षण पर जोर देने तथा कृषकों की आय बढ़ाने तथा योजनाओं से अधिक से अधिक महिला लाभार्थियों को जोड़ने हेतु परियोजना के संचालक को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *